देश में ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BA.4 का दूसरा केस तमिलनाडु में मिला, 24 घंटे में कोरोना के 1,716 नए मरीजो की पुष्टि...

फ़ोटो- कोरोना की जाँच करते वक्त का फ़ोटो (फाइल)

देश में ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BA.4 का दूसरा केस तमिलनाडु के चेंगलपट्टु में मिला है. पहला केस शुक्रवार को तेलंगाना के हैदराबाद में मिला था, जिसके बाद से हेल्थ डिपार्टमेंट संपर्क में आने वाले लोगों की ट्रेसिंग व जाँच कर रही है.

कोरोना का यह स्ट्रैन BA.2 जैसा ही है. इंडियन सॉर्स कोव-2 जिनोमिक्स कंसोर्टियम (इंसाकोग) ने इसकी पुष्टि कर दी है. देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,716 नए मामले सामने आए हैं और 3 मरीजों की मौत हो गई. अच्छी बात यह है कि बीते दिन 2,111 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आ गई. इस तरह से देश में कोरोना का इलाज करवा रहे 400 मरीज कम हुए हैं. देश में अभी 13 हजार 678 मरीज कोरोना संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
 
बुधवार के आंकडे देखें तो कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या में काफी कमी आई है. बुधवार को 33 मरीजों की मौत हुई थी, जबकि 1,829 नए मरीज सामने आए थे. एक दिन पहले मंगलवार को देश में कोरोना के 1,569 मरीज मिले थे और 19 संक्रमितों की मौत हुई थी.

कोरोना का रिकवरी रेट बढ़कर 98.75% पहुंच गया है. वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट में मामूली बढ़त देखने को मिली है. गुरुवार को देश में पॉजिटिविटी रेट 0.50% दर्ज किया गया, जबकि एक दिन पहले, यानी बुधवार को यह 0.42% था.

देश में कोरोना टीकाकरण अभियान भी तेज है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 18 मई को 13 लाख 71 हजार 603 डोज लगाए गए. देश में अब तक 191 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन के डोज लग चुकी है.

कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य की बात करें तो दिल्ली में 520 नए केस दर्ज किए गए, जबकि एक मरीज की मौत हो गई। यहां कोरोना के एक्टिव केस 2,377 हैं.
महाराष्ट्र में बीते दिन 316 नए केस मिले और एक भी मरीज की जान नहीं गई. वहीं उत्तर प्रदेश में 129 नए मामले सामने आए और 2 मरीजों की मौत हो गई. 


RDTV के लिए ध्रुव की रिपोर्ट

ऐसी ही और खबरों को पढ़ने व सुनने के लिए बने रहे RDTV के साथ

topics
Corona, Omicron Varriant, Corona Latest Update, Omicron Varriant News

Post a Comment

Previous Post Next Post