दिल्ली से लेकर यूपी तक सीएनजी की कीमत में एक बार फिर इजाफा किया गया है. दो महीने में इसकी कीमत में 13वीं बार बढ़ोतरी जबकि 6 दिन में दूसरी बार बढ़ोतरी हुई है.
पेट्रोल-डीजल की कीमत 100 रुपये से उपर जाने के बाद भले ही इसके दाम स्थिर बन चुके हैं, लेकिन सीएनजी जैसे ईंधनों की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.
कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) की कीमत में शनिवार को दो महीने में 13वीं बार और सिर्फ 6 दिनों में दूसरी बार बढ़ोतरी देखी गई.
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने दिल्ली से लेकर यूपी और कुछ अन्य शहरों में कीमत 2 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है. वहीं इस इजाफे के बाद सीएनजी की कीमत दिल्ली में 75.61 रुपये प्रति किलोग्राम होगी.
और बढ़ सकते हैं दाम
अंतरराष्ट्रीय बाजार में नेचुरल गैस की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इस कारण आने वाले समय में सीएनजी की कीमत में और बढ़ोतरी देखी जा सकती है.
और खबरों को पढ़ने वो देखने के लिए बने रहे RDTV Now के साथ
Topics
CNG Price Hike, CNG Price in Delhi
Tags:
भारत