राजस्थान, झालावाड
झालावाड जिले के भवानीमंडी क्षेत्र में राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक प्रसूता की डिलिवरी करवाने के एवज में 3 हजार रुपये मांगने का मामला सामने आया है भवानीमंडी पंचयात समिति के मेघवालों का खेड़ा निवासी नानी बाई ने बताया कि, मेरी बेटी संध्या को प्रसव पीड़ा होने लगी, जिसे हम रात करीब 11 बजे अस्पताल में लेके आये। जहाँ डिलेवरी करवाने के एवज में नर्स रेखा मीणा ने फोर्थ कॉल्स कर्मचारी रणजीत से मिल कर प्रसूता की माँ नानी बाई से 3 हजार रु की मांग की। जिस पर नानी बाई ने 2 हजार देने को मजबूर होना पड़ा पर रणजीत ने लेने से मना कर दिया,उसपर महिला ने जैसे तैसे 2500 रूपये दे दिये जिसको भी लेने से मना कर दिया कि 3000 रुपये ही लेंगे नही तो डिलेवरी नही करवाएंगे। मगर कुछ देर बाद रणजीत वापस आया और 2500 रुपये लेकर चला गया। जब जाके प्रसूता की डिलिवरी करवाई गई, जिसकी शिकायत सुबह चिकित्सा अधिकारी रोहिताश कुमार से की जिसपर चिकित्सा अधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुवे जिला चिकित्सा अधिकारी को अवगत करवाया जहाँ एक टीम आकर इस मामले की जांच करेगी।
पूर्व में भी 3 बार हो चुकी के एपीओ रेखा मीणा
भवानीमंडी चिकित्सालय में कार्यरत एएनएम रेखा मीणा को 3 बार एपीओ कर दिया गया था। जहाँ मीणा द्वारा प्रसूताओं की डिलिवरी करवाने के एवज में रुपये की मांग की थी।
ऐसी ही और खबरें पढ़ने व देखने के लिए बने रहे RDTV के साथ
Tags:
भारत