अब ATM कार्ड के बिना ATM से निकाले जा सकेंगे पैसे, RBI ने लागू किया नया नियम, जाने क्या होगी पूरी प्रोसेस?

 ATM से पैसे निकालने का प्रतिलिपि फ़ोटो

अब बैंकों के एटीएम से बिना कार्ड के भी रुपये निकाल सकेंगे. RBI ने सभी बैंकों को आईसीसीडब्‍ल्‍यू सिस्‍टम शुरू करने के लिए कहा है.

अगर आपके पास बैंक कार्ड (ATM) नहीं है और एटीएम से पैसें निकालने है तो भी निकाले जा सकेगे. आरबीआई ने बिना कार्ड का उपयोग किए पैसें निकालने की सुविधा देने के लिए सभी बैंकों को कहा है.

हालाकि यह सुविधा एसबीआई समेत कुछ चुनिंदा बैंक ने पहले ही दी है. लेकिन अब केंद्रीय बैंक के निर्देश के बाद देश के हर बैंक और एटीएम से पैसें निकल सकेंगे.

रिजर्व बैंक ने इसके बारे में गुरुवार को सभी बैंको से कहा कि वे इंटरऑपरेबल कार्ड-लेस विदड्रॉल (ICCW) का विकल्‍प ग्राहकों को प्रदान करें। इसका लक्ष्‍य धोखाधड़ी, कार्ड क्‍लोनिंग, डिवाइस टेंपरिंग जैसी चीजों को रोका जा सके.

आरबीआई की ओर से इस सुविधा के संबंध में एक परिपत्र जारी किया गया और कहा गया है कि वे आईसीसीडब्‍यू सुव‍िधा को शुरू कर सकते हैं.

परिपत्र में आगे कहा गया कि सभी बैंको को भारतीय राष्‍ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) को सभी बैंकों और एटीएम नेटवर्क के साथ एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) एकीकरण की सुविधा के लिए सलाह दिया गया है.

नहीं लिया जाएगा अतिरिक्‍त शुल्‍क
केंद्रीय बैंक ने कहा कि इस सुविधा के लिए बैंक पहले के तरह ही इंटरचेंज और ग्राहक शुल्‍क के अलावा कोई भी चार्ज नहीं लेंगे. इसके अलावा निकासी की सीमा भी इस सुविधा भी पहले की तरह ही कार्ड से निकासी की सीमा जैसी ही होगी.

ट्रांजैक्‍शन फेल होने पर क्‍या होगा ?
केंद्रीय बैंक ने कहा कि अगर इस सुविधा से पैसे कट गए और आपको मिला नहीं तो यह पहले की तरह ही कुछ समय के बाद आपके खाते में पहुंच जाएगा. ट्रांजैक्‍शन फेल होने पर अन्‍य सभी निर्देश लागू रहेंगे.

क्‍या होगी पूरी प्रोसेस ?
एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक की ओर से दी जा रही इस सुविधा के इस्‍तेमाल के लिए ग्राहकों को संबंधित बैंक के ऐप या वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा और कार्ड-रहित नकद निकासी एटीएम में करनी होगी. इसके बाद ग्राहक को एक पिन मिलता है, जिसे निकासी के लिए सिस्टम में पंच करना होगा. इसके बाद आपका ट्रांजैक्‍शन कर सकते हैं.

RDTV के लिए माधुर की रिपोर्ट

पढ़िए ऐसी ही और दिलचस्प खबरें और देखिए दिनभर की ख़ास खबरों का संकलन सिर्फ RDTV पर


topics
ATM News, Bank Atm News, RBI Latest Update, Banking News

Post a Comment

Previous Post Next Post