राजस्थान : फिर तेजी बढ़ा कोरोना, 2 लोगों की मौत, 71 पॉजिटिव केस मिले


देशभर में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैलने लगा है। पिछले 10 दिन में पूरे देश में केसों की संख्या ढाई गुना से ज्यादा बढ़ गई है। 

राजस्थान में भी कल कोरोना से 2 मरीजों की मौत हो गई। राजस्थान में भले ही केस 100 से कम मिल रहे हो, लेकिन पड़ोसी राज्य हरियाणा और दिल्ली के अलावा महाराष्ट्र, केरल और कर्नाटक में जिस तेजी से केस आ रहे है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सेक्रेट्री ने कल एक एडवाइजरी जारी करके इन चार राज्यों के अलावा सभी राज्यों को अलर्ट किया है। उन्होंने विदेशों से यात्रा करके आने वाले यात्रियों की जांच करने और पॉजिटिव आने वाले सैंपल की जिनोम सिक्वेंसिंग करवाने के निर्देश दिए हैं।

राजस्थान हेल्थ डिपार्टमेंट से जारी रिपोर्ट देखे तो पिछले राजस्थान में कल कुल 71 केस मिले, जबकि 2 मरीजों की मौत हो गई। वहीं, 50 मरीज रिकवर हुए है, इसके बाद एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 411 पर पहुंच गई है। राजस्थान में कल सबसे ज्यादा 34 केस जयपुर में मिले है। इसके अलावा अलवर में 5, अजमेर, बीकानेर, धौलपुर और कोटा में 4-4, जोधपुर, भीलवाड़ा में 3-3, बारां में 2 और उदयपुर, टोंक, नागौर, जालौर, चूरू में एक-एक केस मिला है। वहीं बीकानेर और अलवर में एक-एक मरीज की मौत हुई थी। इससे पहले 30 मई को राज्य में कोरोना से आखिरी बार मौत हुई थी।

राज्य में औसत टेस्ट पॉजिटिविटी रेट एक फीसदी से ऊपर
राजस्थान में पिछले एक सप्ताह की औसत टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 1.05 फीसदी है, जो डब्ल्यूएचओ के नियम के मुताबिक नियंत्रण की स्थिति में मानी जाती है। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक किसी देश या राज्य में अगर औसत टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी या उससे ऊपर रहती है। कोरोना अनकंट्रोल स्थिति में मानते है। देश में अभी केरल, मिजोरम, गोवा और महाराष्ट्र ऐसे राज्य है। जहां औसत टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से ऊपर है। सबसे ज्यादा 11.27 पॉजिटिविटी रेट केरल की है।

देशभर में ढाई गुना केस बढ़े

पूरे देश की स्थिति देखें तो 1 जून से अब तक ढाई गुना से ज्यादा केस हो गए है। 1 जून को पूरे देश में 2,745 केस मिले थे, जो 9 जून तक बढ़कर 7584 पर पहुंच गए। कल सबसे ज्यादा 2813 केस महाराष्ट्रा में मिले है, जबकि दूसरा नंबर केरल का है, जहां 2193 केस मिले है।

सैंपल बढ़ाने और वैक्सीनेशन तेज करने के निर्देश
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी एडवाइजरी में भी कोरोना के बढ़ते केसों पर चिंता जताई है। मंत्रालय के सचिव की ओर से जारी एडवाइजरी में टेस्टिंग और वैक्सीनेशन बढ़ाने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही विदेशों से यात्रा करके भारत आने वाले हर एक यात्री पर विशेष निगरानी रखने और उनके जांच के निर्देश दिए है। साथ ही बाहर से आने वाले सस्पेक्ट यात्री के सैंपल लेकर उसकी जिनोम सिक्वेंसिंग करवाने के लिए निर्देश दिए है।

Post a Comment

Previous Post Next Post