राजस्थान में आंधी-बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग के अनुसार 50KM की रफ्तार से चलेंगी हवाएं...


मौसम विभाग, जयपुर | राजस्थान में मौसम लगातार बदल रहा है। भीषण गर्मी के बाद प्रदेश में एक्टिव हुए नए वेदर सिस्टम की वजह से आंधी के साथ बारिश हो रही है।

नया वेदर सिस्टम प्रदेश में अगले 48 घंटे तक एक्टिव रहेगा। इससे जयपुर समेत राजस्थान के 16 जिलों में आंधी के साथ बारिश की संभावना है। अगले 24 घंटे में 4 जिलों में ओले गिरने की भी चेतावनी है।

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पाकिस्तान से एक्टिव हुए नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर राजस्थान में शुरू हो गया है। इससे जयपुर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर और अजमेर संभाग में अगले 48 घंटों तक आंधी के साथ बारिश होगी। 

शर्मा ने बताया कि नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस का सबसे ज्यादा असर प्रदेश के जयपुर, अलवर, भरतपुर, बूंदी, बारा, धौलपुर, दौसा,करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, कोटा, चूरू, नागौर, श्रीगंगानगर, पाली, बीकानेर और जोधपुर में नजर आएगा। यहां अगले 24 घंटों में ही 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। इस दौरान अलवर, भरतपुर, धौलपुर और दौसा में ओलावृष्टि की भी संभावना है।

आगे मौसम का क्या हाल होगा?
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक ने बताया कि प्रदेश के तापमान में 3 से 5 डिग्री तक तापमान में गिरावट हो सकती है। यह दौर मंगलवार तक जारी रहेगा। 24 मई के बाद प्रदेश में एक बार फिर मौसम शुष्क रहेगा। ऐसे में 25 मई से नौतपा शुरू होने के साथ ही प्रदेश में तापमान एक बार फिर 45 डिग्री को पार कर सकता है।

धौलपुर सबसे गर्म जिला!
बीते 24 घंटों में प्रदेश में आंधी के साथ हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट का दौर भी शुरू हो गया है। पिछले कुछ दिनों से जहां प्रदेश में अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस को पार कर रहा था। वहीं शनिवार शाम हुई बारिश के बाद रविवार को अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। रविवार को सिर्फ धौलपुर में प्रदेश में सबसे अधिक 45 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। जबकि शुक्रवार को प्रदेश के 20 जिलों में और शनिवार को प्रदेश के 10 जिलों में तापमान 45 डिग्री को पार कर गया था।

पूरी खबरं जानने के लिए यह वीडियो देखिए
https://youtu.be/XWMEcS1CUh8

Post a Comment

Previous Post Next Post